Jharkhand Mithilesh Thakur: मिथिलेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन को बताया गरीबों-वंचितों का मसीहा

Jharkhand: Mithilesh called Hemant Soren the messiah of the poor and the deprived.

Jharkhand Mithilesh Thakur: गढ़वा से विधायक मिथिलेश ठाकुर ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के गरीब, वंचित और शोषित वर्ग का मसीहा बताया है। विधायक मिथिलेश ठाकुर ने X पर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की है। मिथिलेश ठाकुर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-

‘माननीय @HemantSorenJMM जी ने झारखंड राज्य के हर गरीब, पीड़ित, वंचित और शोषितों को उनका हक-अधिकार दिलाया। जन जन के लिए समर्पण भाव से काम किया, जिसका नतीजा है कि आज श्री हेमंत सोरेन जी सबके दिलों में रचे बसे हैं।

आमजनों में हेमंत जी के प्रति सम्मान का यह भाव, उनकी लोकप्रियता की कहानी को बयां कर रहा है। यह सम्मान यूं ही नहीं हासिल होता है। यह सम्मान वर्षों के कठिन तप, त्याग और समर्पण की उपज है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी ने हेमंत सोरेन मामले में अपनी कार्रवाई तेज की, पिंटू पहुंचे कार्यालय तो भानु को ईडी ले गया बड़गाईं

Jharkhand Mithilesh Thakur