Champai Soren CM Oath: 2 फरवरी को Champai Soren लेंगे CM पद की शपथ, झारखंड में सियासी सस्पेंस खत्म!

Champai Soren CM Oath

Champai Soren CM Oath: विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. गुरुवार रात उन्होंने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णनन से मुलाकात की. इसके बाद एक तस्वीर भी सामने आई. जिसमें कि वो राज्यपाल के साथ दिख रहे हैं. इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि शुक्रवार को ही चंपई सोरेन शपथ लेंगे. सीएम के साथ और कितने लोग शपथ लेंगे, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.

सभी JMM और गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी की गई. जिन दो चार्टर्ड प्लेन से JMM-महागठबंधन के विधायक रांची से हैदराबाद उड़ान भरने वाले थे, वो उड़ान ही रद्द करनी पड़ गई. विधायक करीब दो घंटे तक प्लेन में ही बैठे रहे. लेकिन प्लेन हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भर सका. वजह मौसम बना. कोहरे की वजह से रांची एयरपोर्ट पर इतनी दूरी तक नहीं देखा जा सकता था कि प्लेन उड़ान भर सके.

10 दिनों में साबित करना है बहुमत

प्लेन भी उड़ान नहीं भर पाया. इसके बाद देर रात चंपई सोरेन फिर राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. वहां उन्हें शपथ का निमंत्रण मिला और 10 दिनों का मोहलत मिली. इन 10 दिनों में चंपई सोरेन को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना है.

ये भी पढ़ें: खराब मौसम के कारण विधायक दल के नेता नहीं जा पाए हैदराबाद, फ्लाइट reschedule होने की बात

Champai Soren CM Oath