Hemant Soren Cash: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. लगभग 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस दौरान ईडी की टीम ने परिसर की तलाशी ली. ईडी सूत्रों ने बताया कि इस दौरान हेमंत सोरेन की एक बीएमडब्ल्यू कार, 36 लाख कैश और दास्तावेज जांच एजेंसी अपने साथ ले गई. सूत्रों के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन जिस चार्टर्ड विमान से रांची से दिल्ली आए थे, वह अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि हेमंत रविवार रात ही दिल्ली स्थिति घर से चले गए थे. भाजपा, हेमंत सोरेन पर तंज कस रही है. वहीं, परिवार और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता इसे हेमंत सोरेन को बदनाम करने की ‘नियोजित’ साजिश करार दे रही है.
ये भी पढ़ें: कहां हैं झारखंड के CM Hemant Soren? ED ने बिछाया जाल! रांची से दिल्ली तक गहमागहमी
Hemant Soren Cash