लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने हिरणपुर ब्लॉक में 8 करोड़ 68 लाख 341 के लागत से 19.44 किलोमीटर सड़क का रिपेयरिंग कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही लिट्टीपाड़ा में पुल निर्माण का के कार्य का आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने को लेकर हुए गंभीर हैं। इस दिशा में मुख्यमंत्री से मिलकर लिट्टीपाड़ा से दुमका तक फोर लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव उनके समक्ष रखा है। साथ ही लिट्टीपाड़ा में पेयजल की गंभीर समस्या से निपटने के लिए डीप बोरिंग के जरिए गांव में पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। बहुत जल्दी लिट्टीपारा के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00
पाकुड़ से कार्तिक की रिपोर्ट