India vs England 1st Test: क्यों चर्चा में है इंगलैंड का ‘बैजबॉल’? मोहम्मद सिराज ने इंगलिश टीम को दे रहे चेतावनी, कप्तान रोहित बेफिक्र

India vs England 1st Test: Why is England's baseball in discussion?

भारत और इंगलैंड के बीच गुरुवार से हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक नया शब्द चर्चा में है। यह शब्द है ‘बैजबॉल’। इसको लेकर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंगलिश टीम को चेतावनी दे डाली है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह ‘बैजबॉल’ क्या बला है? दरअसल, इंगलिश टीम इन दिनों टेस्ट मैच को जिस अंदाज में खेलती है, उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है। इंगलिश टीम पिछले कुछ समय से आक्रामक शैली में  टेस्ट मैच खेल रही है। इस अंदाज से खेलने का उसे फायदा भी मिला है। बता दें जब से न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज रहे ब्रैंडन मैकुलम इंगलिश टीम से बतौर कोच जुड़े हैं तब से टीम ने टेस्ट मैच को खेलने का अपना अंदाज बदल दिया है। उसने टेस्ट मैच को भी आक्रामक अंदाज से खेलना शुरू किया है। चाहे ओपनर हो, मिडिल ऑर्डर हो या निचले क्रम के बल्लेबाज इसी अंदाज में खेलते हैं। इंगलैंड टीम की इसी शैली के खेलने को ‘बैजबॉल’ कहा जा रहा है।

भारतीय टीम बेफ्रिक्र, सिराज ने कहा तब तो डेढ़-दो दिन में खत्म होगा मैच

इंग्लैंड टीम के निडर एप्रोज पर भारतीय टीम से भी आक्रामक प्रतिक्रियाएं आयी हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर उन्होंने ‘बैजबॉल’ एप्रोच के साथ खेला फिर तो मैच डेढ़ या दो दिन में ही खत्म हो जाएगा। कहने का तात्पर्य इस एप्रोच के साथ खेलने से भारत में इंगलिश खिलाड़ियों की दाल नहीं गलने वाली है। भारतीय टीम अपनी पिचों पर इंगलिश बल्लेबाजों की एक भी नहीं चलने देंगे। मोहम्मद सिराज की इस सम्बंध में कहना है कि भारतीय पिचों पर इस अंदाज से लगातार हिट करना आसान नहीं है, क्योंकि कई बार गेंद सीधी रहती है और कई बार टर्न हो जाती है। इसीलिए मुझे लगता है कि यहां पर ‘बैजबॉल’ स्टाइल में खेलना आसान नहीं होगा।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इंगलिश टीम के ‘बैजबॉल’ एप्रोच के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्षी टीम किस अंदाज से खेल रही है। हम सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम का पूरा ध्यान अपने खेल के स्टाइल में है। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ एप्रोच पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसा एप्रोच उछाल वाली पिचों पर सफल रहा है, भारतीय सरजमीं पर अगर इंगलिश टीम इस एप्रोच के साथ खेलती है तो यह उसका ‘टेस्ट’ होगा।

बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड की टीम ने 2012 में भारतीय सरजमीं पर शृंखला जीती थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार 

यह भी पढ़ें: ममता का पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ने का ऐलान, दूसरे राज्य भी दिखा रहे ‘ढेंगा’, तो अब किस की है राहुल की ‘न्याय यात्रा’?