मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकपाल को पत्र लिखा है। बता दें कि मनी लॉउंड्रिंग की जांच और विशाल चौधरी सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान राजीव अरुण एक्का का भी नाम सामने आया था। विशाल चौधरी और राजीव अरुण एक्का के बीच मधुर सम्बंधों की भी चर्चा आम हुई थी। प्रारंभिक जांच के बाद राजीव अरुण एक्का को समन कर उनका पक्ष जाना गया था। इसके बाद जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर राजीव अरूण एक्का के संबंध में रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गयी, लेकिन राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ईडी ने लोकपाल को पीएमएलए की धारा 66 के तहत राज्य सरकार के साथ साझा की गयी रिपोर्ट की कॉपी भी उपलब्ध करायी है।
बता दें कि झारखंड में मनरेगा घोटाला और अवैध पत्थर खनन मामले की जांच के दौरान नेताओं और नौकरशाहों के करीबी निवेशक विशाल चौधरी के ठिकानों की 24 मई 2022 को छापेमारी की गयी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केंद्र का इनकार, झारखंड का कुछ भी बकाया नहीं, पिछले 3 सालों में दिये 7790 करोड़