केंद्र सरकार जिस दिन बकाया राशि दे देगी मैं मंईयां सम्मान योजना की राशि दोगुनी कर दूंगा- Hemant Soren

Hemant Soren

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के तोरपा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। सीएम हेमंत ने कहा कि बीजेपी वाले लोग बोलते हैं कि हम मंईयां सम्मान योजना वोट लेने के लिए लाए हैं। बेईमानों तुमने कभी गरीबों को कुछ दिया तो नहीं और आज हम दे रहे हैं तो तकलीफ हो रही है। आज भी हमारे गांव के लोग छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्जा लेते हैं। लेकिन हम आपको यकीन दिलाते हैं कि आने वाले पांच साल में हम आपको इतना मजूबत कर देंगे कि आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी।

हर घर में एक-एक लाख देंगे। इसके लिए आज ही हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है कि हमारा बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ वापस करो। अगर वो नहीं दे पाते हो तो उसका इंट्रेस्ट वापस करो ताकी हम मंईयां सम्मान की राशि को तुरंत 2 हजार कर दें। ये पैसे वापस लेने के  लिए हमें लड़ाई लड़ना होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री उलीहातू जाते हैं। भगवान बिरसा मुंडा का जन्मस्थल जाते हैं। फर्जी मिट्टी का टीका लगाते हैं। योजना की शुरुआत करते हैं। लेकिन आदिवासी दिवस पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शुभकामनाएं नहीं देते हैं। सरना धर्म कोड को लेकर कितना जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन ये लोग दे नहीं रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *