खूंटी की रनिया पुलिस नक्सली संगठन के अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा के घर पहुंची। पुलिस ने लोगों को जानकारी देने के लिए ढोल बजाकर और माइक से अनाउंसमेंट कर मार्टिन के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को सख्त लहजे में कहा कि गांव के ग्रामीण नक्सली को अपने घर में पनाह न दें, उसे खाना-पानी न दें। ग्रामीणों से अपील की गयी है कि अगर कोई भी ग्रामीण उसे पनाह देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।