भवन निर्माण में पांच बच्चे कर रहे थे मजदूरी, उपायुक्त ने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

sahibganj, sahibganj news

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने तालझारी प्रखण्ड के प्रखंड विकास कार्यालय- सह- अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय परिसर एवं परिसर में बने पुराने भवनों का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने बनाए जाने वाले पुस्तकालय भवन एवं हॉस्पिटल भवन का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने अंचल कार्यालय के परिसर को साफ सफाई, भूमि समतलीकरण साथ ही विरसा हरित ग्राम योजना से जोड़ने एवं भवन को सदुपयोग करने हेतु निर्देशित किया । उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के लिए निर्माण किये जा रहे हैं आवास में इस्तेमाल किये जा रहे ईट,बालू, गिट्टी,छड़, सीमेंट का जायजा लिया एवं सामग्री की गुणवत्ता जाँचने हेतु सैंपल प्रयोगशाला में भेजने हेतु कहा।निर्माण किये जा रहे आवास स्थल में कुल पांच बाल मजदूर निर्माण कार्य में मजदूरी करते पाए गए, जिसपर उपायुक्त ने घोर आपत्ति जताई। निदेशित करते हुए उपायुक्त ने संबंधित कॉन्टेक्टर पर कारवाई एवं बाल मजदूरों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने हेतु निर्देश दिया । मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- सह -अंचलाधिकारी सालखू हेंब्रम एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज से प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: गढ़वा के बाभनी डैम मे मछली पकड़ने गए तीन किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *