भारत के धुरंधर आलराउंडरों रविचन्द्र अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की मिट्टी पलीट होने से बचा लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन जहां शतक बनाकर नाबाद हैं वहीं जडेजा भी शतक के करीब पहुंच गये हैं। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिये हैं। बांग्लादेश पर भारत ने जरूर मजबूत पकड़ बना ली है, लेकिन टेस्ट मैच के पहले दिन की कहानी कुछ और है। भारत एक समय 34 रनों पर तीन विकेट गंवा दिये थे। कप्तान रोहित शर्मा (6), शुमभन गिल (0) और विराट कोहली (6) रनों पर पैवेलियन लौट गये। भारत के गिरने वाले ये तीनों विकेट हसन महमूद ने लिये। लेकिन इसके बाद भारत की पारी ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्द्धशतक से थोड़ी सम्भल गयी। लेकिन भारत के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद गिरते रहे। यशस्वी (56) ने ऋषभ पंत (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन बनाकर सम्भाला। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों और के.एल. राहुल (16) के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन हो गया।
मगर उसके बाद मैदान पर उतरे रविचन्द्र अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने विकेट की और कोई क्षति तो नहीं होने दी साथ ही बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब अच्छी खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने बाउंड्री की भी खूब झड़ी लगायी। रविन्द्र अश्विन ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक जमाया। वह दिन का खेल समाप्त होने के समय 102 रन बनाकर नाबाद थे। रवीन्द्र जडेजा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये हैं। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 4, नाहिद राना और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिये।
सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी टीम का बहिष्कार
बांग्लादेश के भारतीय दौरे को लेकर एक खबर यह भी है कि बांग्लादेश टीम के बहिष्कार की मांग उठी है। भारतीय टीम की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह भी है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी टीम को लेकर नाराजगी भी दिख रही है। इसका कारण समझा जा सकता है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हिन्दुओं के ऊपर जो हमले किये जा रहे हैं, यह उसकी नाराजगी का ही असर है। सोशल मीडिया पर #BoycottBangladeshCricket नाम से यूजर्स लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। जिनमें कुछ प्रतिक्रियाएं काफी तीखी हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अमीर-गरीब के बीच होनी है लड़ाई, गढ़वा-लातेहार को सौगात देकर सीएम हेमंत ने भरी हुंकार