झारखंड हाईकोर्ट के दिवंगत न्यायाधीशों प्रदीप कुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार की पत्नियों ने पत्र लिखकर हाई कोर्ट से गुहार लगायी थी, जिस पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। दिवंगत न्यायाधीशों प्रदीप कुमार और जस्टिस प्रशांत कुमार की पत्नियों ने अपने पत्र में अब तक सुविधाओं से वंचित रखे जाने पर सवाल उठाया था। जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। अदालत ने राज्य सरकार को अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- घोटालों का गला घोंटने में माहिर है हेमंत सरकार