Kalpana Soren Annapurna Devi: चुनाव के दौरान और रिजल्ट आने के बाद दोनों समय की तस्वीर काफी बदल जाती है. अक्सर देखा गया है कि जो नेता चुनावी प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखाई देते हैं वही किसी समारोह आदि में बड़ी ही आत्मियता के साथ मिलते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट आने के बाद झारखंड में दिखाई दिया है, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
यह तस्वीर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन की है. इस तस्वीर में वह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी की जीत के बाद उनको गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. बता दें कि अन्नपूर्णा ने लगातार दूसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. ये तस्वीर इस लिए भी चर्चा का विषय है कि चुनाव प्रचार के दौरान जो गिले-शिकवे इनके बीच थे उनको विरोधी दलों की इन नेताओं ने भुला दिया है.
ये भी पढ़ें: एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए Nitish Kumar और Tejashwi Yadav, क्या नीतीश फिर करेंगे खेला? (VIDEO)