असम में सीएम हिमंता के मेहमान बने चम्पाई सोरेन, परिवार सहित लिया लजीज व्यंजनों का स्वाद

भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मेहमान बने। चम्पाई सोरेन के स्वागत में सीएम हिमंता ने शाही दावत का इंतजाम किया जिसमें चम्पाई सोरेन ने छककर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री हिमंता ने चम्पाई सोरेन को असम आने का न्यौता दिया था। जिसको स्वीकार करते हुए चम्पाई सोरेन हिमंता के मेहमान बनने असम दौरे पर पहुंचे थे।

हिमंता से अपने सोशल मीडिया X पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज मुझे और मेरी पत्नी रिंकी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चम्पाई सोरेन और उनके परिवार की आवभगत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां कामाख्या के दर्शन करने के लिए चम्पाई सोरेन गुवाहाटी पधारे। उन्हें असमिया व्यंजनों से परिचित कराने का अवसर भी मिला। उनके अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। बता दें कि हाल ही में हिमंता ने चम्पाई सोरेन को असम आने का निमंत्रण दिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आ गये विघ्नहर्ता गणपति विनायक भक्तों के कष्ट दूर करने, 10 दिन करें श्रद्धा से भक्ति

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *