‘तीसरे कार्यकाल में लिए जाएंगे बड़े फैसले, भ्रष्टाचारियों की भी खैर नहीं’, जीत की हैट्रिक के बाद Narendra Modi की अहम बातें

PM Modi Speech

PM Modi Speech: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नीत एनडीए को 291 सीटों पर मिली बढ़त को लेकर जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इस पवित्र दिन पर ये साफ है कि एनडीए तीसरी बार सरकार बना रही है, हम लोगों के आभारी हैं. बता दें कि रात 11 बजे तक बीजेपी ने 219 सीटें जीत ली हैं जबकि 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में बड़ी जीत हासिल की है, इन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, केरल में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत त्याग किया है.

तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया ब्लॉक वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं. पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी बोले, ‘अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.’

मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है. लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी. पीएम मोदी बोले- आज का दिन भावुक करने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में देश ने बहुत बड़े फैसले लिए. राष्ट्र प्रथम की भावना हमें अप्रत्याशित लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देती है. हमने दुनिया की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं. करोड़ों गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली. इसी भावना की वजह से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. बैंकिंग रिफॉर्म हुए. कोरोना का संकट आया, हमने देशहित औऱ जनहित में फैसला लिया. हमने दवाब से हटकर फैसले लिए. उन्होंने कहा कि यही भावना देश को आत्मनिर्भर बनाएगी. हमारे सामने विकसित भारत का संकल्प है. 10 साल के बाद लगातार तीसरी बार जनता का प्यार हमारा हौसला बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें: एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए Nitish Kumar और Tejashwi Yadav, क्या नीतीश फिर करेंगे खेला? (VIDEO)

PM Modi Speech

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *