IPL 2024 का फाइनल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि फाइनल मैच से एक दिन पहले चेन्नई में बारिश हुई , जिसकी वजह से केकेआर का प्रैक्टिस सेशन बाधित हुआ. ऐसे में मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है. यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा?
26 मई यानी रविवार को आईपीएल 2024 का फाइनल चेपॉक में खेला जाना है. केकेआर को शाम में प्रैक्टिस करनी थी. हालांकि, जैसे ही खिलाड़ियों ने अपना वार्म-अप शुरू किया, बारिश होने लगी, जिससे उन्हें प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने फाइनल मुकाबले में इस्तेमाल होने वाली पिच को पूरी तरह से ढक दिया.
अगर बारिश हुई तो जीत किसकी ?
यदि बारिश आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में बाधक बनती है, तो मैच डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) नियम से पूरा होगा, और इसी के तहत विजेता का ऐलान किया जाएगा . अगर बारिश की वजह से 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल नहीं हो पाया तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. यानी 27 मई को मुकाबला होगा. यदि रिजर्व डे पर बारिश जारी रहती है, तो आईपीएल 2024 के विजेता का फैसला अंक तालिका के आधार पर किया जाएगा. उस स्थिति में, कोलकाता नाइट राइडर्स जो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, वही विजेता बनेगी.
क्या बारिश होगी ही ?
हालांकि, रविवार को बारिश के कोई आसार नहीं हैं . ना ही इसको लेकर कोई आधिकारिक पूर्वानुमान किया गया है, लेकिन बंगाल की खाड़ी के उत्तर में चक्रवात रेमल के कारण मामूली बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जो चेन्नई को प्रभावित कर सकता है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार