पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड मंगलवार को समाप्त हो गयी। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद संजीव लाल और जहांगीर आलम को PMLA कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि नोटों के करोड़ों के बंडल मिलने के बाद दोनों की गिरफ्तारी 5 मई को हुई थी। इसके बाद ईडी ने PMLA की विशेष अदालत की अनुमति के 14 दिनों तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। बता दें कि संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे। इसके बाद इसी केस में मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद आलमगीर ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘स्वाति मालिवाल कोई पर्सनल वीडियो हो तो भेजो वायरल करना है… स्वाति का आप पर बड़ा आरोप