Jharkhand: झाप्रसे के 7 अधिकारियों की गड़बड़ियों की होगी जांच, सरकार ने दिये के कार्रवाई के निर्देश

The irregularities of 7 officers of Jhapse will be investigated, instructions for action

झारखंड की चम्पाई सोरेन सरकार ने भ्रष्टाचार पर डंडा चलाते हुए झाप्रसे के 7 अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, उनमें से तीन अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। सरकार सभी अधिकारियों पर उनके पदस्थापन काल में अलग-अलग मामलों पर गड़बड़ियों की जांच करायेगी। इन अधिकारियों पर विभिन्न आरोपों के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। इन जिलों के लिए उपायुक्तों ने प्रपत्र क गठित कर सरकार को रिपोर्ट भेजी थी, जिसकी प्रथम द्ष्टया जांच में आरोप प्रमाणित पाये गये। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

किन अधिकारियों पर होनी है विभागीय कार्यवाही?

  • रविन्द्र कुमार सिंह, सेवानिवृत, झा.प्र.से, तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी चतरा
  • जयदीप तिग्गा, झा.प्र.से. तत्कालीन जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा
  • रविशंकर, सेवानिवृत, झा.प्र.से, तत्कालीन संयुक्त सचिव-सह-आंतरिक वित्तीय सलाहकार, जलसंसाधन विभाग झारखंड
  • लखी राम बास्के, झा.प्र.से, तत्कालीन विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी-03, मानगो शिविर, आदित्यपुर,सम्प्रति उप सचिव योजना एवं विकास विभाग
  • जितेंद्र कुमार देव, झा.प्र.से, तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़
  • मुकुंद दास, सेवानिवृत, झा.प्र.से, बीडीओ गुमला
  • संदीप बक्शी, झा.प्र.से.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: संजीव और जहांगीर की हो गयी गिरफ्तारी, अब आलमगीर आलम के समन की तैयारी?