झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर शराब बिक्री पर पाबंदी, Dry Day का शेड्यूल घोषित

loksabha dry day

लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में नौ अलग दिनों में शराब की खरीद-बिक्री नहीं होगी। कारण यह है कि जिला प्रशासन की ओर से नौ दिनों को ड्राय डे घोषित किया गया है। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश पर अमल करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिले भर में ड्राय डे चार चरणों के मतदान के साथ-साथ मतगणना (काउंटिंग) के दिन भी जारी रहेगा। ड्राय डे का मतलब इस दिन न तो शराब की खरीद-फरोख्त होगी न ही इसे परोसी जाएगा।

चार चरणों के मतदान के लिए आठ दिन ड्राय डे : डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चार चरणों के लिए जिले भर में शराबबंदी की घोषणा की है। धनबाद जिले के आस-पास के लोकसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है। धनबाद के साथ-साथ बंगाल के वर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल तथा पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र, झारखंड के हजारीबाग कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, राजमहल, दुमका तथा गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए भी धनबाद में दो अलग-अलग दिनों के लिए कुल आठ दिनों तक ड्राय डे रहेगा।

काउंटिंग के दिन भी शराबबंदी : लोकसभा के चुनाव की काउंटिंग के दिन (चार जून) को भी धनबाद जिले में शराबबंदी रहेगी।