छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया, अब तक 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 31वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया जा चुका है। थाना मद्देड – फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल और पहाड़ी इलाके में यह मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ फोर्स ने बरामद किया।
वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हुए, शहीद जवानों की पहचान डीआरजी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव, एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे की रूप में हुई है, जवानों के पार्थिव शरीर बीजापुर जिला मुख्यालय लाए गए है, वहीं दो जवान घायल हो गए मुठभेड़ में घायल DRG Constable जग्गू कलमू और STF कांस्टेबल गुलाब मंडावी भारतीय वायु सेना के घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाया गया फिलहाल घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है ।
नेशनल पार्क एरिया कमेटी और तेलंगाना स्टेट कमेटी से जुड़े वादे कैडर के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया था, बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF/ पार्टी नेशनल पार्क एरिया के लिए रवाना की गई थी, सुबह बजे से इस इलाके में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई शुरू दोपहर 3 से 4 बजे तक यह मुठभेड़ जारी रही ।
मुठभेड़ में और अधिक नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है l साथ ही Re-enforcement के लिए अतिरिक्त डीआरजी सीटीएफ बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ बल को रवाना किया गया है।