नालंदा में पटवन के दौरान करंट लगने से 2 लोगों की मौत, तीसरा झुलसा, गांव में मचा कोहराम

image source: social media

नालंदा (Nalanda) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है, जहां खुदागंज थाना क्षेत्र के दामु आहर में खेत पटवन के दौरान तीन किसान करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से दो किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा किसान बुरी तरह से झुलस गया. बताया जाता है कि प्रमोद चौधरी और सुनील चौधरी दोनों सगे भाई अन्य किसान सुरेन्द्र कुमार के साथ खेत पटवन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दामु आहर के पास पूर्व से बिजली का जर्जर तार गिरा हुआ था. इसी जर्जर तार की चपेट में आने से सुरेंद्र कुमार और सुनील चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा प्रमोद चौधरी गंभीर रूप से झुलस गया.

घायल किसान का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में रंजीत यादव ने बताया कि बिजली की जर्जर तार को बदलने के लिए बिजली विभाग को लगातार अवगत कराया गया था, लेकिन बिजली विभाग बिजली की जर्जर तारों को नहीं बदला। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड-बिहार 

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी का गला काटकर की हत्या, नवरात्र में आई थी मायके

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *