अवैध हथियार खरीदने मुंगेर आए 11 लोग गिरफ्तार, पटना के इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में बरी हुए दो शख्स भी दबोचे गए

Munger Illegal Arms

Munger Illegal Arms Recovered: मुंगेर पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर हथियार तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मुंगेर एसपी के नेतृत्व में काम करने वाले D.I.O. टीम को सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांक स्थित सौरभ के बथान पर 10 की संख्या में अपराधी हथियार खरीद रहे हैं। जिसके बाद मुफस्सिल थाना, और अन्य थानों की संयुक्त टीम के द्वारा डीएसपी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की। हथियार तस्कर के लिए पिस्टल की जांच कर रहे अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे। पर सभी को पुलिस ने दबोच लिया।

वहीं पकडे गए अपराधियों में से पटना, जहानाबाद जिलों के रहने वाले हैं। इनमें पटना के नौबतपुर का रहने वाला ऋतुराज और बख्तियारपुर का आर्यन है, जो पटना में हुए इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त रहे हैं। और बाद में बरी हुए। वहीं पुलिस ने इनके पास से 3 देसी पिस्टल, 06 मैगजीन, (Munger Illegal Arms) 50 हजार नगद, 01 मोटर साइकल, 01 सफारी गाड़ी और 13 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने खुलासा किया कि सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। और उसी को लेकर वे हथियार खरीदने मुंगेर आए थे। इन सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि 2 लाख रुपए में 5 पिस्टल की डील हुई थी। जिसमें से डेढ़ लाख रुपए तस्कर को दे दिया गया था और 50 हजार का बाकी रकम का भुगतान किया जा रहा था।

सैयद इमरान मसूद, एसपी मुंगेर

मुंगेर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

 ये भी पढ़ें : Mahakumbh से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 की मौत