Yashasvi Jaiswal ने केन विलियम्सन और पथुम निसांका को पछाड़ा, ICC ने दिया ये बड़ा अवॉर्ड

image source: social media

भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashsavi Jaiswal) को ICC ने फरवरी महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड 2024 से नवाजा है. केन विलियम्सन और पथुम निसांका को पछाड़ कर उन्होंने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. यशस्वी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन  जेड थे.  दो डबल सेंचुरी और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले यशस्वी (Yashsavi Jaiswal) एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा 700+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. इस मामले में सिर्फ सुनील गावस्कर ही दो बार ऐसा कर पाए हैं.

मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल (Yashsavi Jaiswal) ने  इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए न्यूजीलैंड के  बल्लेबाज केन विलियम्सन और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका को पीछे छोड़ दिया . यशस्वी जायसवाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और फरवरी के महीने में लगातार दो टेस्ट मैचों में  दो शानदार दोहरे शतक लगाया था. जायसवाल घरेलू मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप फॉर्म में थे, उन्होंने (Yashsavi Jaiswal) वाइजैग में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 219 रन बनाए और फिर राजकोट में अगले टेस्ट में दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में मदद की. जायसवाल की इन पारियों ने भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में हार से बचाने में मदद की.  यशस्वी जायसवाल ने फरवरी में कई रिकॉर्ड बनाए और राजकोट में अपनी पारी के दौरान एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के (12) के लंबे समय से चले आ रहे टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की.

फरवरी के अंत में तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया

22 साल की उम्र में  लगातार दोहरे शतक लगाने के मामले में यशस्वी (Yashsavi Jaiswal), सर डोनाल्ड ब्रैडमैन और विनोद कांबली के बाद टेस्ट में दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने. जायसवाल (Yashsavi Jaiswal) ने फरवरी के अंत में तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 20 छक्कों समेत 112 की औसत से 560 रन बना दिए. उन्होंने मार्च में भी इस फॉर्म को बरकरार रखा और सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में दूसरे भारतीय बन गए.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : जैसलमेर में सेना का फाइटर जेट तेजस हुआ क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान