जैसलमेर में फाइटर जेट तेजस हुआ क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान

Tejas crash, Tejas crash jaisalmer, jaisalmer tejas, jaisalmer fighter crash

Tejas Crash: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटर जेट के क्रैश होने की घटना जवाहर कॉलोनी के पास की है. जहां दोपहर 2 बजे फाइटर जेट भील मेघवाल हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में तब्दील हो गया. किसी तरह पायलट ने फाइटर जेट से कूदकर अपनी जान बचाई है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने कहा कि भारत शक्ति युद्ध अभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट शहर से 2 किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा. हालांकि, घटना के समय हॉस्टल खाली था. इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर पर यह हादसा हुआ है.

सेना ने कहा कि फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था. उसे आर्मी अस्पताल भेजा गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *