Women Ministers In Modi Cabinet: राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रविवार शाम 7 बजे के बाद मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली. मोदी की नई कैबिनेट में युवा नेताओं के साथ-साथ महिलाओं को भी जगह मिली है. इस बार 7 महिला मंत्रियों को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिली है.
निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी, रक्षा खड़से, सावित्री ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, नीमूबेन बमभानिया और शोभा करंदलाजे ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन्हें मोदी की नई कैबिनेट में स्थान मिला है. निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं. रक्षा खडसे ने महाराष्ट्र के रावेर से चुनाव जीती हैं. उन्होंने एनसीपी उम्मीदवार शरद पवार गुट को पटखनी दी थी.
निर्मला सीतारमण: वित्त मंत्री के रूप में पूर्ण कार्यकाल पूरा करके अरुण जेटली और मनमोहन सिंह की सूची में शामिल हुईं और दूसरी पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाने वाली निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री के रूप में मोदी सरकार का लगातार तीसरा कार्यकाल शपथ में लेने वाली पहली महिला बनकर एक रिकॉर्ड बनाया.
अन्नपूर्णा देवी: नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाली अन्नपूर्णा देवी के लिए राजनीति में आना कोई पहले से प्लान नहीं था. उनके जीवन में एक नाटकीय मोड़ आया जब उनके पति, रमेश यादव, जो कि एक राजद विधायक थे, की 1998 में अचानक मृत्यु हो गई. 2021 में वो पहली बार मंत्री बनीं. वो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री चुनी गई हैं.
रक्षा खडसे: बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की बहू और लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाली रक्षा खडसे को राज्य मंत्री बनाया गया है. रक्षा निखिल खडसे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार श्रीराम दयाराम पाटिल को 2,72,183 वोटों के अंतर से हराकर महाराष्ट्र के रावेर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.
सावित्री ठाकुर : मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट पर सवित्री ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को 2,18,665 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. सावित्री ठाकुर पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री का पद संभालने जा रही हैं.
अनुप्रिया सिंह पटेल: अपना दल (सोनीलाल) नेता अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. वो मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री चुनी गई हैं.
निमुबेन बांभनिया: निमुबेन बांभनिया ने कांग्रेस उम्मीदवार उमेशभाई नारनभाई मकवाना को 4,55,289 वोटों के अंतर से हराकर गुजरात के भावनगर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. वो मोदी कैबिनेट 3.0 में राज्य मंत्री बनी हैं.
शोभा कारनदलाजे : आरएसएस पृष्ठभूमि की एक मुखर राजनीतिज्ञ, जो धार्मिक उग्रवाद जैसे विवादास्पद मुद्दों की बात आती है, तो शब्दों से परहेज नहीं करतीं, राज्य भाजपा के मजबूत नेता बीएस येदियुरप्पा की करीबी विश्वासपात्र शोभा करंदलाजे ने एक बार फिर केंद्र सरकार में जगह हासिल कर ली है. 2021 में भी वो राज्य मंत्री थीं.
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? इन नामों की हो रही चर्चा
Women Ministers In Modi Cabinet