लोकसभा चुनावों के समाप्त होने के बाद देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन गयी है। सरकार बनने के बाद कैबिनेट का गठन भी हो गया। इस चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त ही हुई थी कि एक और चुनाव सामने आ गये है। निर्वाचन आयोग आगामी जुलाई महीने की 10 तारीख को विधानसभा के उपचुनाव कराने जा रहा है। विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव होंगे। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण रिक्त हुई सीटों पर कराए जाएंगे।
इनके परिणाम 13 जुलाई को आ जायेंगे। चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन की जांच 24 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। इनमें सबसे ज्यादा 4 सीटों पर पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होगा।
इन राज्यों में होंगे विधानसभा उपचुनाव
- बंगाल – रानाघाट दक्षिण, रायगंज, मानिकतला, बागदा
- बिहार – रूपौली
- तमिलनाडु – विक्रवंडी
- मध्यप्रदेश – अमरवाड़ा
- उत्तराखंड – बद्रीनाथ और मंगलौर
- पंजाब – जालंधर पश्चिम
- हिमाचल प्रदेश – देहरा, हमीरपुर और नालागढ़
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Modi 3.0: आजादी के बाद पहली बार संसद मुस्लिम मंत्रियों से ‘आजाद’, मोदी की मजबूरी या ‘कुछ और’!