18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एक नाम पर सहमति नहीं बन पायी। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के सामने विपक्ष के के. सुरेश की चुनौती है। एनडीए ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिड़ला को अपना उम्मीदवार बनाया। उस दौरान इंडी गठबंधन ने भी केरल से 8 बार के सांसद के. सुरेश को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। यानी अब 26 जून को लोकसभाध्यक्ष के लिए मतदान होगा। दरअसल, विपक्ष लोकसभा में अपना उप सभापति चाह रहा था, लेकिन जब NDA की ओर से उसे ऐसा कोई आश्वसन नहीं मिला और उसने ओम बिड़ला का नामांकन करा लिया तब विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार सुरेश के रूप में उतार दिया। उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
क्या है दलीय स्थिति
लोकसभा में बीजेपी के 240 सांसद हैं। एनडीए में उसके सहयोगी टीडीपी के 16, जेडीयू के 12, शिवसेना-शिंदे के 7 और एलजेपी के 5 सांसद हैं। इसके अलावा अन्य छोटे दलों को मिलाकर लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है।
वहीं, विपक्ष में सबसे ज्यादा 99 सांसद कांग्रेस के हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के 37, डीएमके के 22, टीएमसी के 29, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 9 और शरद पवार वाली एनसीपी गुट के 8 सांसद हैं। अन्य छोटे दलों को मिलाकर विपक्ष के सांसदों की संख्या 236 ही होती है। अब देखना है कि मत विभाजन के समय किस पक्ष को कितने सांसदों का समर्थन मिलता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: T20 WC Super 8: भारत और अफगानिस्तान पहुंचीं सेमीफाइनल में, आस्ट्रेलिया का सपना टूटा