Dumka News: ग्रामीणों ने महिला राशन डीलर को चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया, प्रशासन बना मूकदर्शक, जानें पूरा मामला

Dumka News

Dumka News: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ओढ़मो पंचायत के मधुबन गांव के जन वितरण दुकानदार समिरी महारानी को कार्डधारकों ने बंधक बनाकर चप्पल का माला पहनाकर कई गांव घुमाया. वहीं प्रखंड प्रशासन और आम जनता मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बाद में सभी राशनकार्ड धारकों ने दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गापुर हटिया के पास मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.  घटना की खबर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार मोदी और थाना प्रभारी रंजीत मंडल को  मिलने के बाद जाम स्थल पर पहुंचे और स्तिथि को सामान्य कर जाम को हटाया गया.

मधुबन गांव की एक महिला कार्ड धारक की माने तो उन्होंने बताया की मधुबन गांव की रहने वाली स्थानीय डीलर समिरी महारानी के अंतर्गत चार गांव मधुबन, तालखोड़ा, केतोपोका और धोबाचापाड़ के राशन कार्डधारकों को पिछले छह महीना से नियमित रूप से राशन नही दे रहा था.पिछले ऑनलाइन राशन रजिस्ट्रेशन की पर्ची वितरण कर दिया जाता है परन्तु कभी भी राशन नहीं देती. दुकानदार यह बोलकर लाभुकों को ये बोल कर घर वापस भेज दिया जाता है कि, प्रखंड से ही राशन उचित मात्रा में आवंटित नहीं होने के  कारण सभी को राशन नही दे पा रहा है. सभी कार्डधारी ने 29 जनवरी 2024 को मधुबन में स्थानीय गांव प्रधान स्टीफन हेंब्रम की अध्यक्षता में डीलर के खिलाफ सोलह आना बैठक आहूत किया गया था. परंतु उसके वावजूद डीलर साहिबा की मानसिकता जस की तस रह गया. जिसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार मोदी ने कहा की ये समस्या पूर्व में बिना ऑनलाइन पर्ची काटने के उपरांत राशन को कार्डधारकों को राशन बाटने के कारण आई है. बाद में जितना ऑनलाइन पर्ची कटी नहीं है,उतना ऑफलाइन बांटी गई है उस अनुपात में संबंधित डीलर के पास राशन जमा दिख रहा है. जिससे उनको कम राशन आवंटित किया जा रहा है. फिलहाल कार्ड धारकों को समझाकर सड़क जाम को हटवा दिया गया है.  मधुबन की बसंती देवी का कहना है की गांव में पलायन की स्तिथि बनी हुई है लगातार छह महीने से नियमित रूप से राशन नहीं देने से भुखमरी की स्थिति बनी  है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीण मजबूर हो चुके हैं इस तरह के कदम उठाने के लिए प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी से  निवेदन करती हूं कि जल्द से जल्द वर्तमान में कार्यरत डीलर को निष्कासित कर दूसरे डीलर का चयन किया जाय.मौके पर दुलाड़ हेंब्रम, सुहागिनी हेंब्रम, बदरी देवी नरेश किस्कू, बिकास राय, राजकुमार हांसदा, राजदीप मुर्मू सहित दर्जनों कार्ड धारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर को लेकर झकझूमर, पद पर नहीं बन पाई आम सहमति, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा

दुमका से आगस्टीन हेम्बरम की रिपोर्ट

Dumka News

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *