Jharkhand: फिर कैंसिल होगी जेपीएससी परीक्षा? चतरा और जामताड़ा में पेपर लीक के आरोप में हंगामा

Will JPSC exam be canceled again? Uproar over paper leak

झारखंड में इस समय जेपीएससी का 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा चल रही है। परीक्षा के लिए पूरे राज्य के 834 परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं। लेकिन लगता है एक बार फिर इस परीक्षा को लेकर फिर ‘अपशगुन’ होने वाला है। क्योंकि परीक्षा शुरू होने से पहले ही चतरा के उपेन्द्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का बड़ा आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही कॉलेज प्रबंधन ने पेपर लीक कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया।

परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही सील खोली गयी। छात्रों ने जब सवाल किया तो उनसे बदतमीजी किये जाने की भी खबर है। ऐसा ही मामला जामताड़ा के मिहिजाम के जेजेएस कॉलेज में भी सामने आया है। वहां भी छात्रों ने पहले प्रश्न पत्र सील को खोलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है।

चतरा में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है। उन्होंने छात्रों के आरोपों को निराधार बताया है। अब प्रशासन की ओर से भी कहा गया है कि पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: 17 महीने का हमारा सुनहरा कार्यकाल, नीतीश… तेजस्वी यादव ने सीएम पर फिर बोला हमला