Bihar: आगे भी देते रहेंगे नौकरियां, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं, सीएम नीतीश कुमार का जनता के नाम संदेश

Will continue to provide jobs in future also, will not spare criminals, Nitish's message

लगता है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चलेंगे। नीतीश कुमार का X पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने बिहार की जनता को उनके रोजगार के लिए जहां आश्वस्त किया है, वहीं राज्य के अपराधियों को सख्त संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार ने जनता को संदेश दिया है, इसमें उन्होंने कहा कि 2005 से पहले प्रदेश में कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां घोटाला, हत्या, अपहरण और अन्य आपराधिक घटनाएं और नरसंहार प्रदेश की पहचान बन गए थे। डर के माहौल के कारण व्यापारी यहां से पलायन कर रहे थे। अपहरण और फिरौती उद्योग चरम पर था। राज्य में बिजली, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं थी। 2005 में हमारी सरकार आयी तो प्रदेश में छाया अंधेरा कम हुआ। आज हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ है। नीतीश ने राज्यके युवाओं को संदेश दिया कि बिहार में बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ा गया है। सरकार बनी रही तो आगे भी नौकरी देने का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपराध को उद्योग बना लिया है, वह अब नहीं चलेगा।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल की फिलहाल रिहाई नहीं, 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *