जामताड़ा के युवा वोटर्स में दिख रहा उत्साह, पहली बार मतदान करने की जाहिर की ख़ुशी

jamtara voting, jharkhand election, jharkhand news, bihar voting, jamtara news

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड के संथाल परगना इलाके की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. इन तीनों सीटों पर कुल 6258 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया. तीनों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 वोटर करेंगे. सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार वोट डाल रहे जामताड़ा के युवा मतदाताओं में दिख रहा उत्साह। नए युवा मतदाता सशक्त राष्ट्र और मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डाला है।

युवा मतदाता ने अपील की है कि सभी लोग घर से निकलकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। नए युवा मतदाताओं ने बताया की महिला सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है।

अब हम आराम से निर्भीक होकर घरों से बाहर निकलते है। शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में देश में काम हुआ है।

जामताड़ा से अजय की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड में तीन सीटों पर मतदान जारी, Polling Booth पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार