झारखंड की चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में उत्साह

voting, jharkhand loksabha, झारखंड

चौथे चरण के चुनाव के तहत सोमवार 13 मई को झारखंड की चार लोकसभा सीटों पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में मतदान है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के चुनाव में कुल 45 उम्मीदवार हैं। मतदान में कुल 64,58,036 मतदाता मतदान करेंगे। उनमें 32,38,955 पुरुष, 32,19,039 महिला और 42 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

वोटर टर्नआउट ऐप बताता रहेगा अनुमानित मतदान की स्थिति

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की उत्सुकता रहती है। उनकी उत्सुकता का निराकरण वोटर टर्नआउट ऐप करेगा। ऐप पर जारी डेटा से लोगों को किसी तरह का कोई संदेह नहीं रहेगा, क्योंकि यह पारदर्शी है। उन्होंने बताया कि ऐप पर हर दो घंटे के अंतराल पर अपडेट आता रहेगा। उसमें मतदान की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा। उसके ढाई घंटे बाद 9.30 बजे ऐप पर दो घंटे पहले तक के मतदान की अनुमानित स्थिति सार्वजनिक हो जाएगी। यह क्रम हर दो घंटे के अंतराल पर शाम सात बजे तक चलता रहेगा। उसके बाद रात 12 बजे क्लोजअप पोल डेटा दिखने लगेगा। अगले दिन स्क्रूटनी के बाद रात्रि 12 बजे तक फाइनल डेटा ऐप पर दिखने लगेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्र के भीतर मतदाता मोबाइल नहीं ले जाएं। मतदान केंद्र के भीतर तस्वीर खींचना या रिकार्डिंग करना अपराध है।

पहचान के रूप में ‘वोटर कार्ड’ के बदले साथ ले जाना होगा कोई वैकल्पिक पहचान पत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने चौथे चरण में मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य समझते हुए 13 मई को मतदान करने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं भी है या कहीं खो गया है तो उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो वे बिना वोटर पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) के भी मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र आना होगा।

मतदान शुरू, मतदाताओं में उत्साह

झारखंड में लोकसभा की चार सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह में विभिन्न बूथों पर युवा और महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।

मतदान शुरू होने के पहले कई बूथों पर लगी लंबी कतार

झारखंड में लोकसभा की जिन चार सीटों पर आज वोटिंग हैं, उन संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं में भी विशेष उत्साह का माहौल है।

चार लोकसभा सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग

चौथे चरण के चुनाव के तहत सोमवार 13 मई को झारखंड की चार लोकसभा सीटों पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में मतदान है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। झारखंड की उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा ने बताया कि पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बलों की रवानगी की जीपीएस और ऐप के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कई मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजा गया है। उनमें सबसे अधिक सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 126 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग की गयी है। जबकि, लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 27 और पलामू के 8 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया है।

झारखंड में 30 हजार से अधिक मतदान कर्मी ड्यूटी में लगाए गए

झारखंड में 30,380 मतदानकर्मी मतदान कार्य में लगाये गये हैं। चौथे चरण के चुनाव में कुल 45 उम्मीदवार हैं। उनमें सबसे अधिक लोहरदगा में 15 और सबसे कम खूंटी में 7 प्रत्याशी हैं। उनमें 36 पुरुष और 9 महिलाएं हैं। कुल 7,595 बूथ हैं। उनमें शहरी क्षेत्र में 639 और ग्रामीण क्षेत्र में 6,956 बूथ हैं। उन्होंने कहा कि चौथे चरण के मतदान में कुल 64,58,036 मतदाता मतदान करेंगे। उनमें 32,38,955 पुरुष, 32,19,039 महिला और 42 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

झारखंड में 23 बूथ यूनिक, 519 बूथों की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा ने बताया कि सभी बूथ मॉडल मतदान केंद्र हैं। उनमें से 23 बूथ यूनिक हैं। इन बूथों को संबंधित जिला ने वहां की खासियत के अनुसार डेवलप किया है। वहीं 519 बूथों की पूरी कमान महिलाओं के हाथों रहेगी। जबकि, 14 बूथों को दिव्यांगजन और 7 बूथों की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुंलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। उसे जमशेदपुर एयरपोर्ट पर तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 115 करोड़, 74 लाख 78 हजार से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है।

15 हजार 4डी कैमरे से आयोग की पैनी नजर

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में आयोजित सिंहभूम, 11- खूंटी, पलामू औरलोहरदगा के सभी मतदान केंद्रों पर अंदर औरं बाहर की ओर दो 4डी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। इन सभी कैमरों की वेबकास्टिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर, मुख्यालय स्तर एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर की जा रही है। वह रविवार को राज्य मुख्यालय स्तर पर बनाये गए वेबकास्टिंग रूम का निरीक्षण कर रहे थे । इन कैमरों से मतदान के अंदर और बाहर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की शिकायत पर इसका फीड चेक करने के लिए व्यवस्थित भी किया जा रहा ह

वोटिंग के एक दिन पहले पलामू में विस्फोट में तीन नाबालिग समेत 4 मौत

पलामू में रविवार को एक विस्फोट में तीन नाबालिग सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ डीलर के यहां हुआ। यह जगह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर है। यह घटना पलामू सहित चार सीट पर लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई है। घटना में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हम बम विस्फोट की संभावना सहित हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *