Virat Kohli Security: विराट कोहली से मिलने के लिए फैन ने सिक्योरिटी को दिया चकमा, खिलाड़ियों की सुरक्षा में फिर लगी सेंध (VIDEO)

Virat Kohli Security

Virat Kohli Security: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. शनिवार (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई.

इस मुकाबले में एक गजब वाकया देखने को मिला, जब एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया. उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था. वह फैन कोहली से गले मिलते भी दिखा. हालांकि जल्द ही सिक्योरिटी पर्सन दौड़ कर मैदान पर आए और उन्होंने फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला.

देखा जाए तो इस सीजन में तीसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वनाखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था. तब रोहित स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और ईशान विकेटकीपिंग कर रहे थे. अचानक अपने पीछे किसी बाहरी व्यक्ति को देखकर पहले रोहित और फिर ईशान डर गए थे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्होंने पकड़कर उस दर्शक को मैदान के बाहर किया.

ये भी पढ़ें: देश के कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार, इन राज्यों में लू और बारिश का अनुमान, जानें मौसम का मिजाज

Virat Kohli Security