विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार 76 रनों की पारी के साथ किया और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर ही दम लिया.
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल में खिताब जिताने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सबको सकते में डाल दिया. बारबडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और इसके साथ ही 17 साल के बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. कोहली ने फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और इसके दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया.
इसे भी पढें: T2O World Cup के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया