T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में शनिवार 29 जून को खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया. भारत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी व्यक्त करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी20 विश्व कप जीत कर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. यह मैच ऐतिहासिक था.
उपराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जीत के बाद लिखा, टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है.
My heartiest congratulations to Team India for winning the T20 World Cup. With the never-say-die spirit, the team sailed through difficult situations and demonstrated outstanding skills throughout the tournament. It was an extraordinary victory in the final match. Well done, Team…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 29, 2024
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.”
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की क्या अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है! भारतीय टीम ने #T20WolrdCupFinal में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है! भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है! इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई.
What an incredible victory and achievement by Indian cricket team!
The Indian team has scripted history by defeating South Africa at #T20WolrdCupFinal! The entire nation is elated by India winning the T20 Cricket World Cup!
Congratulations to the Indian cricket team for… pic.twitter.com/aUNUJQXVK3
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 29, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “विश्व विजेता टीम को बधाई. हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण. हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे #T20WorldCup में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है. शाबाश”
Congratulations to world champion Team 🇮🇳.
A glorious moment for our nation.
Our players put up a stellar performance throughout the #T20WorldCup with unmatched team spirit and sportsmanship. The nation swells with pride at their historic achievement.
Well done 👏#INDvSA— Amit Shah (@AmitShah) June 29, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर कहा, “विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्या, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी.
Congratulations to Team India on a spectacular World Cup Victory and a phenomenal performance throughout the tournament!
Surya, what a brilliant catch! Rohit, this win is a testament to your leadership. Rahul, I know team India will miss your guidance.
The spectacular Men in… pic.twitter.com/lkYlu33egb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने T20I से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप जीत कर किया ऐलान