Viksit Jharkhand Viksit Bharat Summit 2024: झारखंड के विकास से ही बनेगा विकसित भारत, रांची में हुआ एक भव्य शिक्षा सम्मेलन

Viksit Jharkhand Viksit Bharat summit

Viksit Jharkhand Viksit Bharat Summit 2024: झारखंड के रांची में 28-29 जनवरी को एक बड़ा शिक्षा सम्मेलन हुआ, जिसका नाम था “यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री गवर्नमेंट (UIG) सम्मिट-2024 – विकसित झारखंड, विकसित भारत के लिए”. इसका लक्ष्य शिक्षा जगत, उद्योग जगत और सरकार को साथ लाकर झारखंड के भविष्य को संवारना है.

इस सम्मेलन में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि थे और झारखंड के राज्यपाल के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डॉ. ई. बालगुरुस्वामी विशिष्ट अतिथि थे. इनके अलावा देश के कई नामी शिक्षाविदों, उद्योगपतियों और सफल उद्यमियों ने भी भाग लिया.

amity ranchi

अब खास बात

सम्मेलन में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि झारखंड के विकास के लिए बेहतर शिक्षा ज़रूरी है. इसके लिए शिक्षा प्रणाली को बदलने की ज़रूरत है, ताकि पढ़ाई सिर्फ किताबों तक न सीमित रहे, बल्कि उद्योग जगत की ज़रूरतों के हिसाब से हो. इस सम्मेलन से झारखंड के छात्रों को उम्मीद है कि अब उन्हें ऐसी शिक्षा मिलेगी, जिससे उन्हें रोज़गार मिलने में आसानी होगी और झारखंड का भविष्य भी उज्ज्वल होगा. झारखंड के रांची में हुआ ये शिक्षा सम्मेलन एक बेहतरीन पहल है, जिससे भविष्य में झारखंड और पूरे भारत के विकास की उम्मीद की जा सकती है.