नम्बर 1 नहीं रहे एलन मस्क, अमीरों की दुनिया पर अब बर्नार्ड अरनॉल्ट का राज, अम्बानी 11वें, अडाणी 16 नम्बर पर

Elon Musk is no more number 1, Bernard Arnault rules the world of the rich,

टेस्ला, स्टारलिंक और ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के नम्बर वन रईस नहीं रहे। रईसी का उनका नम्बर वन का ताज छिन गया है। दुनिया का नम्बर 1 अब अमेरिका से नहीं, बल्कि फ्रांस से है। फ्रांस के कारोबारी एवं लग्जरी ब्रांड लुई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बता दें कि फोर्ब्स की जारी सूची में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अम्बानी 11वें नम्बर है। जबकि भारत के अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी पिछले दिनों की बड़ी गिरावट के बाद सम्भलकर 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

एलन मस्क के टॉप से उतरने की वजह टेस्ला के शेयरों में आई भारी गिरावट को बताया जा रहा है। जिसके कारण उनकी संपत्ति में कमी देखने को मिली है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 207.6 बिलियन डॉलर है तो वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 204.7 बिलियन डॉलर है।

अब ये रईस हैं दुनिया के टॉप-10 में
  1. बर्नार्ड अरनॉल्ट – नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर
  2. एलन मस्क – नेटवर्थ 7 बिलियन डॉलर
  3. जेफ बेजोस – नेटवर्थ 30 बिलियन डॉलर
  4. लैरी एलिसन – नेटवर्थ 142.2 बिलियन डॉलर
  5. मार्क जुकरबर्ग – नेटवर्थ 139.1 बिलियन डॉलर
  6. वारेन बफेट – नेटवर्थ 127.2 बिलियन डॉलर
  7. लैरी पेज – नेटवर्थ 127.1 बिलियन डॉलर
  8. बिल गेट्स – नेटवर्थ 122.9 बिलियन डॉलर
  9. सर्जी ब्रिन – नेटवर्थ 121.7 बिलियन डॉलर
  10. स्टीव बाल्मर – नेटवर्थ 118.8 बिलियन डॉलर
  11. मुकेश अम्बानी – नेटवर्थ 104.4 बिलियन डॉलर
  12. गौतम अडाणी – नेटवर्थ 75.7 बिलियन डॉलर

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *