पंचतत्व में विलीन हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण पांडे, बेटी दीपिका पांडे ने दी मुखाग्नि

arun pandey news

कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका पांडे के पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व पार्षद अरुण पांडे का अंतिम संस्कार रविवार को सिठियो शमशान घाट में हुआ। 76 वर्षीय वर्षीय अरुण पांडे की बड़ी बेटी दीपिका पांडे ने मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि के इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक दीपिका पांडे के सेक्टर 2 स्थित आवास शव यात्रा निकला. दीपिका ने जैसे ही अपने पिता को कंधा देते हुए आगे बढ़ी वे फफ़क़ कर रो पड़ी. इस दौरान माहौल एकदम ग़मगीन हो गया. हर किसी की आंखें नम हो गई. इसके बाद शव यात्रा अरुण पांडे के सेक्टर-2 स्थित मकान के पास ले जाया गया, जहां लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कुमार राजा, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की,पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे, झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बच्चा बाबू, काशिफ नईम सहित कई गन्यमान्य लोग शामिल हुए.

अरुण पांडे अपने पीछे तीन बेटी व पत्नी को छोड़कर चले गए. अरुण पांडे की एक बेटी जो कनाडा में रहती है वो नहीं आ सकी. आपको बता दें कि की अरुण पांडे 1973 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति में रहे. कांग्रेस के हर कार्यक्रम व लोगों की सेवा करने में अरुण पांडे हमेशा आगे रहते थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस की सेवा में लगा दी थी. पत्नी प्रतिभा पांडे झारखंड कांग्रेस महिला की अध्यक्ष रहीं. प्रतिभा पांडे महिला आयोग की अध्यक्ष भी रहीं. पिछले 1 साल से अरुण पांडे का स्वास्थ्य खराब हो गया था और वह अपनी बेटी दीपिका पांडे के घर में रहते थे. अरुण पांडे का शनिवार को निधन हो गया था.

इसे भी पढें: ‘राज्यपाल महोदय इस राज्य को संवैधानिक संकट से बचाइए’, बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के गवर्नर को लिखा पत्र

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *