Varanasi Loksabha: PM Modi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर, इस पार्टी ने दिया टिकट

pm modi and himangi kinnar, varanasi loksabha, varanasi loksabha seat, kinnar himangi, himangi kinnar election, himangi kinnar vs pm modi

Varanasi Loksabha: उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर मुकाबला अब रोचक होने वाला है. इस सीट पर देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने वाराणसी सीट से मैदान पर उतारा है.

हिमांगी सखी अगले सप्ताह 10 अप्रैल तक वाराणसी आकर अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर सकती हैं. हिमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं. प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है, लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई.

हिमांगी सखी की मांग है कि किन्नर समाज को भी नौकरियों व लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित की जाएं ताकि उनका भी प्रतिनिधित्व सदनों में हो सके और उनकी समस्याओं और मांगों पर विचार किया जा सके. बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने सपा की शालिनी यादव को हराया था. इस बार सपा और कांग्रेस यूपी में गठबंधन पर है.

इसे भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी का जबरा फैन, ‘मोदी चाय’ के नाम पर खोल दी दुकान, उमड़ी चाय प्रेमियों की भीड़