UPSC MAINS RESULT 2023: UPSC में झारखंड की बेटियों ने लहराया परचम, जमशेदपुर की स्वाति शर्मा ने हासिल किया 17वां रैंक

swati sharma upsc, upsc result, upsc result jharkhand

UPSC MAINS RESULT 2023: यूपीएससी मेंस रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. इसमें झारखंड की बेटियों ने भी अपना परचम लहराया है. जमशेदपुर की स्वाति शर्मा ने जहां इसमें 17वीं रैंक हासिल की है स्वाति सेना से रिटायर्ड संजय शर्मा की बेटी हैं. वहीं गढ़वा की डीसी शेखर जमुआर की बेटी साक्षी जमुआर ने 89 वीं रैंक हासिल की है.

जमशेदपुर की स्वाति शर्मा ने बढ़ाया झारखंड का मान

भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएसएसी में झारखंड की बेटियों ने भी अपने झंडे गाड़े हैं. उपायुक्त शेखर जमुआर की बेटी साक्षी जमुआर ने 89 वां स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरा स्थान हासिल किया है. डोनुरू अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी परीक्षा में तीसरा हासिल किया है. वहीं, पीके सिद्धार्थ राजकुमार ने चौथा और रुहानी ने पांचवा स्थान हासिल किया है.

जमशेदपुर के मानगो में रहने वाले संजय शर्मा की बेटी साक्षी ने जहां यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की है. उन्हों ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से की थी. इसके बाद इन्होंने 12वीं की पढ़ाई जमशेदपुर के साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. वहीं, इन्होंने जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में एमए पास किया.

इसे भी पढें: UPSC Result : रांची की आकांक्षा सिंह को 44वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

इसे भी पढें: UPSC Result जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, अनिमेष प्रधान सेकेंड, अनन्या रेडी थर्ड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *