केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) रविवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने झारखंड में बिजली की समस्या पर राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में बिजली की समस्या के लिए झारखंड सरकार ही जिम्मेदार है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने (Satish Chandra Dubey) कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस कोल इंडिया के कोयले से पूरा देश रोशन है, उसी झारखंड में बिजली की समस्या बनी हुई है. प्रदेश की सरकार बिजली खरीद ही नहीं पाती, जिस पावर सेक्टर से बिजली खरीदना है, उसे झारखंड सरकार पेमेंट ही नहीं कर पाती है. ऐसे में बिजली का आना-जाना, बिजली कटना जैसी समस्याएं लगी रहती हैं. कोल इंडिया के पास इस प्रदेश के विकास के लिए भी फंडिंग है. बस प्रदेश की सरकार को मॉनिटरिंग करने की जरूरत हैं .
केंद्रीय कोयला खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) सबसे पहले मंत्री बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांस जोड़ा का निरीक्षण करने पँहुचे. मंत्री के साथ कोल चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता मौजूद रहे. सीएमडी ने उन्हें बांसजोड़ा अग्निप्रभावित की जानकारी दी.
केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री का धनबाद दौरा,बिजली की समस्या के लिए झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया #Jharkhand #Jharkhandnews #Jharkhandupdates #SamacharPlus pic.twitter.com/Nr2qo3adGI
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) September 8, 2024
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: रांची के थाने में दो युवकों ने कर दी ASI की बेरहमी से धुनाई, बाल पकड़कर बरसाए मुक्के (VIDEO)