AJSU Sankalp Sabha: आजसू की युवा इकाई की ओर से रविवार को झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा आयोजित की गई. आजसू ने इस सभा को ऐतिहासिक बताया है. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस सभा को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संबोधित किया .
संकल्प संभा (AJSU Sankalp Sabha) में झामुमो और हेमंत सोरेन पर 2019 में किए गए वादों को भूलने और राज्य के युवाओं की समस्याओं, बेरोजगारी का आरोप लगाया गया. संकल्प सभा से पहले पार्टी सुप्रीमो और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली जो रांची के बिरसा चौक से शुरू हुई और प्रभात तारा मैदान तक पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गई. इसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भी शामिल हुए .
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य के युवा छल-कपट से बनी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लें.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना: रांची के 3 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा माफ