Jharkhand: NH पर गलत दिशा से जाने का दर्दनाक अंजाम, चार दोस्तों की गयी जान, एक अस्पताल में

Tragic result of going in wrong direction on NH, four friends lost their lives

धनबाद के सिक्स लेन NH पर बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे ने जहां चार दोस्तों की जिन्दगी छीन ली, वहीं एक दोस्त अस्पताल में गंभीर हालत में पड़ा हुआ है। सड़क पर हादसा होना आम बात है, लेकिन इस हादसे को इन दोस्तों ने ही आमंत्रित किया था। घटना मंगलवार देर रात की है। ये सभी छह लेन NH पर तो आ रहे थे, लेकिन इनकी कार राजमार्क की उल्टी दिशा में चल रही थी, जिसका परिणाण यह हुआ कि एक ट्रक ने इस कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसी हादसे में वाहन में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। एक दोस्त की जान तो बच गयी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना लोहारबरवा में रात हुई थी। हादसे के बाद सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस उपाधीक्षक शंकर कांति ने बताया कि घायल को इलाज के लिए धनबाद के निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना के बाद चारों शव और घायल व्यक्ति कार के मलबे में बुरी तरह फंस गये। पुलिस के आने के बाद कटर मशीन से काटकर शवों के साथ घायल को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसा मृतकों में धनबाद के रांगा टांड इलाके का निवासी राहुल कुमार गुप्ता और गांधी नगर कॉलोनी निवासी अंकित शामिल हैं। दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह भी बताया कि कार में शराब की बोतल भी मिली है। इसलिए आशंका है कि कार चला रहा युवक नशे में रहा होगा।

धनबाद से कुन्दन सिंह की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर