Jharkhand: ‘भाजपा झारखंड को मणिपुर बना देगी’, कल्पना सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, बाबूलाल मरांडी ने उठायी मांग

झारखंड के  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिस पर बवाल मचा हुआ है। इस पोस्ट के बाद भाजपा ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। कल्पना सोरेन ने झारखंड के वर्तमान हालात का हवाला देते हुए झारखंडवासियों से आह्वान किया है कि वे लोग आगे आयें, अन्यथा भाजपा झारखंड की हालात भी मणिपुर जैसा कर देगी। सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जो बड़ा आरोप लगाया है वह यह कि संस्थागत उपेक्षा के चलते कहीं जेल में बंद हेमंत सोरेन का हश्र फादर स्टेन स्वामी की तरह न हो जाये। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गयी थी।

इधर हेमंत सोरेन की 31 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद झामुमो की कमान सम्भाले हुए कल्पना सोरेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी मुखर हैं। गांडेय विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कल्पना सोरेन ने लिखा है कि फादर स्टेन स्वामी की पुलिस हिरासत में मौत भारत के लोकतंत्र और मानवाधिकार पर काला धब्बा है। उन्होंने चुनाव परिणाम को उनकी मौत का बदला लेने की शुरुआत बताते हुए तुलना भी की है।

कल्पना ने लिखा कि इतनी उम्र और कई रोगों से ग्रसित होने के बाद भी भाजपा की केंद्र सरकार ने आतंकवाद को मदद करने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल में रखा। उन्हें जमानत तक नहीं दी। चिकित्सा उपचार से दूर रखा। ठीक उसी प्रकार का जुल्म जेल में बंद हेमंत सोरेन के साथ हो रहा है। जमीन से जुड़े झूठे दीवानी मामले में उन्हें जेल में बंद रखा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया में फादर स्टेन स्वामी के साथ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर भी शेयर किया है।

न तो स्टेन स्वामी को और न ही हेमंत सोरेन अकारण गिरफ्तार हुए – भाजपा

कल्पना सोरेन के पोस्ट पर भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आयी है। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि स्टेन स्वामी किस वजह से गिरफ्तार हुए थे, यह जानकारी कल्पना सोरेन को जरूर होगी। हेमंत सोरेन अकारण जेल नहीं गये हैं। नामी-गिरामी अधिवक्ता उनकी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक गये, फिर भी जमानत नहीं मिल रही है। प्रदीप सिन्हा का कहना है कि कल्पना सोरेन भावनात्मक मुद्दे उठाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है।

इस बाच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की भी कल्पना सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया आ गयी है। उन्होंने झामुमो नेत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सत्ता के अहंकार के कारण जेल में बंद है।  बाबूलाल ने कल्पना सोरेन के बयान पर जेल के बैरक के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग उठायी है। ताकि सबको पता चल सके कि हेमंत सोरेन के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पटना झाझा ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के बोगी में लगी भीषण आग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *