Tobacco Trader Raid:उत्तर प्रदेश के कानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे में भारी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक छापे के पहले दो दिनों में आयकर टीमों को करीब 4 करोड़ रुपये नकद और लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इन कारों में लम्बोर्गिनी, मेक्लॉरेन, फरारी, रोल्य रॉयस जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) भी शामिल है। छापे की कार्रवाई फिलहाल चलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि फर्म में कर चोरी का दायरा 100 करोड़ रुपये के ऊपर है।
टर्नओवर को लेकर झूठ बोलने का आरोप
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किया है। साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी, लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी। तंबाकू कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है। बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड (Banshidhar Tobacco Private Limited) तंबाकू उद्योग में काफी बड़ा नाम है. ये प्रमुख पान मसाला समूहों को उत्पादों की आपूर्ति करता है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : झारखंड की धरती से पीएम मोदी ने दिया नारा- अबकी बार 400 के पार, गठबंधन सरकार पर जमकर वार