Jharkhand: रांची में शराब दुकानों के आसपास ‘महफिल जमाने’ वालों की खैर नहीं

एक शेर है- ‘हमें पीने से मतलब है जगह की कैद क्या बेखुद…’ यानी जहां बोतल रख दी, वहीं पर महफिल जम गयी। लेकिन अब ऐसा करना, ऐसा करने वालों को भारी पड़ेगा। रांची पुलिस ने शराब दुकानों के पास शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत अगर शराब की दुकानों के आसपास शराब पीते पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी कि वे अपनी दुकानों के सामने शराब पीने वालों का जमावड़ा न लगने दें। दरअसल पुलिस ने यह अभियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से रोकने के साथ-साथ जनसाधारण, खास कर महिलाओं को होने वाली असुविधा के उद्देश्य से चलाया गया है। साथ  ही इससे समाज में अनुशासन और कानून का पालन सुनिश्चित हो सकेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अभ्यर्थी ने की पेपर सेट करने में मदद, JSSC CGL परीक्षा मामले में SIT का खुलासा