‘जिन्होंने लूटा है…,उन्हें लौटाना होगा…’, गुमला में भ्रष्टाचार पर गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) गुमला जिले के पगु हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.  इस सभा के जरिए प्रधानमंत्री गुमला जिले की तीन विधानसभा सीटों, सिमडेगा जिले की दो सीटों और लोहरदगा जिले की एक सीट सहित कुल सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने गुमला में अपने संबोधन के दौरान झारखंड में घुसपैठ को रोकने के लिए यहां पर भाजपा सरकार की जरूरत बताई.  पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा कि झारखंड की पहचान को बचाने के लिए यहां भाजपा सरकार चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां पर भाजपा की सरकार चाहिए.  उन्होंने कहा आदिवासियों के लिए अलग राज्य बनाया,  आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया,  अल्बर्ट एक्का के शौर्य को नमन करते हुए उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि हमने अंडमान के एक द्वीप का नाम अल्बर्ट एक्का के नाम पर  रखा.  उन्होंने  70 साल के ऊपर के लोगों को लाभ देने की बात कही. उन्होंने कहा  हम लाभ में भेदभाव नहीं करते.

‘कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी एकता को कमजोर करने के एजेंडे पर काम कर रही है. वो एक एसटी समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है. जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन रेत, जंगल, पानी लूट रहा है, यहां तक ​​कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी रिश्वत ले रहा है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को उच्च पदों पर बर्दाश्त नहीं कर सकती. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का अपमान करती है.

‘जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा’

जेएमएम और कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि  इन दोनों पार्टियों को आपके आराम से कोई लेना-देना नहीं है. वे अपनी तिजोरियां भरने में व्यस्त हैं. हमने झामुमो-कांग्रेस नेताओं के पास नकदी के पहाड़ देखे हैं. गिनती करने वाली मशीन भी थक गईं. लेकिन इनके नोट खत्म नहीं हुए. पीएम मोदी ने कहा कि ‘जिन्होंने लूटा, उन्हें लौटना पड़ेगा’ और उन्हें जेल में जिंदगी बितानी पड़ेगी. कांग्रेस-जेएमएम झारखंड में सब कुछ बेच रही है. उन्होंने हमारे द्वारा शुरू की गई मुफ्त चावल योजना में भी घोटाला किया है. उन्होंने आपके बच्चों की थाली से चावल चुरा लिया है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड/ बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस ओबीसी को बांटना चाहती है..,’ बोकारो में बोले पीएम मोदी

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *