सरकार ने टोल टैक्स का मौजूदा सिस्टम किया खत्म, नितिन गडकरी का ऐलान

केन्द्र सरकार ने टोल टैक्स के मौजूदा सिस्टम को खत्म करने का निर्णय लिया है। नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल को समाप्‍त करने की घोषणा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। मौजूदा सिस्टम को खत्म करने के निर्णय के पीछे की वजह जगह-जगह लोगों को टोल टैक्‍स देने से बचाना हा। दरअसल टोल टैक्स की अव्‍यवस्‍था और राशि को लेकर कई बार लोगों की नाराजगी भी सामने आती रही है।

अब सरकार जो सिस्टम लागू करने जा रही है, उससे टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ खत्म होगी और लोगों को समय की भी बचत होगी। वर्तमान व्‍यवस्‍था की जगह अब देश में सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन किया जायेगा। इसके तहत टोल प्‍लाजा में वाहन चालक के बैंक खाते से पैसे कटेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से ही शुल्क लिया जाएगा। यह व्यवस्था दो महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है। बता दें कि जर्मनी, हंगरी, बुल्गारिया, बेल्जियम और चेक रिपब्लिक में यही सिस्टम लागू है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस- झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य सरकार ने 15 रजिस्ट्रार का किया तबादला, अधिसूचना जारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *