मंदिर निर्माण में नहीं लगा सरकार का एक भी पैसा, सूरत के व्यापारी ने किया सबसे बड़ा दान

The government did not spend even a single penny in the construction of the temple, a Surat businessman made the biggest donation.

राम मंदिर के 500 वर्षों का इन्तजार आज खत्म। थोड़ी ही देर में रामलला का आज प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। अपने श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या ही नहीं, पूरा देश सजधज कर तैयार है। 12 बजकर 20 मिनट श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है। आज जब मंदिर बन कर लगभग तैयार है। राम मंदिर के उद्घाटन करने के लिए जहां पूरा देश तैयार बैठा है, वहीं विपक्षी दल मुंह फुलाये बैठे हैं। जहां दुश्मन के हाथ से प्रसाद लोग नहीं ठुकराते, ये विपक्षी दल निमंत्रण मिलने के बाद उसे ठुकरा चुके हैं। कई तरह के आरोपों के साथ उनके एक बड़ा आरोप है कि सरकार मंदिर पर अंधाधुंध पैसा खर्च कर रही है। लेकिन आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि राम मंदिर पर सरकार ही नहीं राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने एक पैसा खर्च किया है। भव्य राम मंदिर का निर्माण तो रामके भक्तों ने कर डाला है। मंदिर निर्मआ पर दान में इतने पैसे मिले कि सरकार का एक पैसा नहीं लगाना पड़ा है।

सबसे बड़ा दान सूरत के हीरा व्यापारी ने किया

राम मंदिर के निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी अकूत धन मिल चुका है। अगर बात करे कि सबसे बड़ा दिन राम मंदिर के लिए किसने किया तो बता दें कि सबसे बड़ा उपहार सूरत के एक हीरा व्यापारी ने दिया। सूरत के डायमंड कारोबारी लाखी फैमिली ने अयोध्या में बने रामलला के मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान किया है। दिलीप कुमार वी. लाखी सूरत में सबसे बड़े हीरा कारोबारियों में से एक हैं। इस सोने का इस्तेमाल राम मंदिर के दरवाजे पर सोने की चादर चढ़ाने में किया जाएगा। अगर इस सोने की कीमत आंकी जाये तो यह 68 करोड़ हो जायेगी। दिलीप कुमार वी. लाखी सूरत के सबसे बड़े हीरा फैक्ट्रियों में से एक के मालिक हैं। सीखी परिवार ने राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों और मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण द्वारों के लिए 101 किलो सोना भेजा है। इतने सोने का मूल्य 68 करोड़ बताया जा रहा है। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में रह रहे रामभक्तों ने भी करोड़ों रुपये का दान दिया है। गुजरात के ही हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए का दान दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज, पूरा देश हुआ राममय, मंदिर और अयोध्या फूलों से सजा, देखें PHOTO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *