‘लड़ाई अभी जारी रहेगी…,’ विनेश फोगाट ने संन्यास वापसी के दिए संकेत!

image source: social media

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक से भारत लौट आई हैं. उनका भव्य स्वागत किया गया. पहलवान विनेश (Vinesh Phogat)  ने कहा “ओलंपिक मेडल का घाव गहरा है. रेसलिंग छोड़ने पर कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी. घाव को भरने में बहुत टाइम लगता, लेकिन गांव और देश का जो प्यार देखा, इससे घाव भरने में हिम्मत मिलेगी. जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी, या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती. आज के प्यार से मुझे बहुत हिम्मत मिली है. जिंदगी की लड़ाई बहुत लंबी है. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. एक छोटा सा हिस्सा मैं पार कर आई हूं. ये भी अधूरा रह गया. हम एक साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं, वो आगे भी जारी रहेगी.”

समर्थकों और खाप पंचायतों ने सम्मानित किया

दिल्ली से अपने गांव बलाली तक के रास्ते में विनेश (Vinesh Phogat) को उनके समर्थकों और खाप पंचायतों ने सम्मानित किया. वह आधी रात को अपने उन्हें 135 किमी की दूरी पूरी करने में लगभग 13 घंटे का समय लगा. गांव वालों ने उनका पूरा उत्साह के साथ स्वागत किया.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: सरायकेला में Champai Soren के आवास और कार्यालय से हटा JMM का झंडा, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ के प्रोफाइल से भी JMM गायब