बिहार के राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति की बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठन के बाद यह पहला मौका है लालू प्रसाद यादव के बराबर किसी को अधिकार दिया गया है। जी हां, यह खबर बिलकुल सही है। राजद की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बेहद अहम बैठक पटना के होटल मौर्या में आयोजित की गयी। इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे बेटे को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है। इस जिम्मेवारी मिलने के बाद अब पार्टी में फैसले लेने के अधिकार के मामले में लालू प्रसाद यादव के बराबर हो गये हैं। होटल मौर्या में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज और बड़े नेता भी मौजूद थे।
बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे और इसी होटल में वह ठहरे। राहुल गांधी के होटल मौर्या पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत भी किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मैराथन मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान